chessbase india logo

बेल क्लासिक 2020 : हरिकृष्णा पहुंचे शीर्ष पर

by Niklesh Jain - 28/07/2020

पिछले पाँच माह में पहली बार हो रहे असल क्लासिकल मुक़ाबले भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को खूब भा रहे है । स्विट्जरलैंड के बेल इंटरनेशनल चैस फेस्टिवल में 960 शतरंज और  रैपिड शतरंज के बाद क्लासिकल में भी उन्हे अच्छे परिणाम मिल रहे है । कोविड 19 के चलते सुरक्षा इंतज़ामों के बीच इन मुकाबलों नें सभी का ध्यान खीचा है । क्लासिकल शतरंज में कुल 7 में से 5 राउंड खेले जा चुके है और अब तक हरिकृष्णा 3 ड्रॉ और 2 जीत के साथ ( जीत पर 4 और ड्रॉ पर 1.5 अंक ) 12.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है । चौंथे राउंड में जर्मनी के विन्सेंट केमर को पराजित करने के बाद हरिकृष्णा नें  पांचवे राउंड में पोलैंड के सबसे आगे चल रहे वोज़्टस्जेक राड़ास्लाव को मात देते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है । इस जीत से हरिकृष्णा लाइव रेटिंग में विदित के ठीक पीछे 2724 अंको के साथ 24 वें स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख 

बेल क्लासिक शतरंज – पोलैंड के राड़ास्लाव को हराकर हरिकृष्णा एकल बढ़त पर 

कोविड के आने के बाद पहली ऑन द बोर्ड सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता  बेल इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के क्लासिकल टूर्नामेंट मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें सबसे आगे चल रहे पोलैंड के ग्रांडमास्टर वोज़्टस्जेक राडोस्लाव को पराजित करते हुए प्रतियोगिता मे एकल बढ़त हासिल कर ली है ।

स्लाव ओपेनिंग मे काले मोहरो से खेलते हुए हरिकृष्णा नें शुरुआत से ही बोर्ड के दोनों ओर दबाव बनाया और एंडगेम मे ऊंट के खिलाफ अपने घोड़े के शानदार इस्तेमाल से मैच अपने नाम कर लिया ।

एक खास तरह के काँच के साथ खिलाड़ी मुक़ाबला खेलते हुए 

अन्य मुकाबलों में जर्मनी के युवा ग्रांड मास्टर विन्सेंट केयर नें स्विट्जरलैंड के नोएल स्टुडेर को हराकर प्रतियोगिता में अपनी तीसरी जीत हासिल की 

स्पेन के डेविड अंटोन नें इंग्लैंड के माइकल एडम्स को मात देते हुए वापसी की 

राउंड 5 के बाद की अंक तालिका 

Rg.SnrNameLandEloPkt. Wtg1  Wtg2  Wtg3 
12GMHarikrishna PentalaIND27193,50,08,752
23GMKeymer VincentGER25583,00,06,503
36GMAnton Guijarro DavidESP27032,51,55,752
44GMWojtaszek RadoslawPOL27192,51,05,501
57GMAdams MichaelENG27012,50,57,001
61GMNaiditsch ArkadijAZE26262,01,54,751
75GMEdouard RomainFRA26492,01,04,500
88GMStuder NoelSUI25802,00,55,251

प्रतियोगिता मे  जीतने पर 4 अंक तो ड्रॉ पर 1.5 अंक दिये जा रहे है  और अब जबकि दो राउंड बाकी है 5 राउंड के बाद हरिकृष्णा 2 जीत और 3 ड्रॉ से 12.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रहे है ,जर्मनी के विन्सेंट केमर 12 अंक बनाकर दूसरे तो स्पेन के डेविड अंटोन 9.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर है ।  अगले दो राउंड मे हरिकृष्णा को  फ्रांस के एडौयार्ड रोमाइन से और स्पेन के अंटोन डेविड से मुक़ाबला खेलना है । 

देखे सभी मुक़ाबले 




Contact Us