chessbase india logo

एशियन कप - इन्डोनेशिया ,म्यांमार से खेलेगा भारत

by Niklesh Jain - 15/10/2020

ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम के लिए ऑनलाइन एशियन शतरंज चैंपियनशिप मे कल से दूसरे दौर के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे और पहले दौर मे कुछ अप्रत्याशित परिणाम के बाद और बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य सामने होगा । दोनों ही वर्गो की टॉप सीड भारतीय टीम पहले दौर के बाद अपनी शीर्ष स्थिति बरकरार नहीं रख पायी थी और पुरुष वर्ग मे पांचवे तो महिला वर्ग मे आठवे स्थान पर चल रही है । अब अगले राउंड मे पुरुष वर्ग मे टीम को इन्डोनेशिया तो महिला वर्ग मे म्यांमार की टीम भारत के सामने होगी ऐसे मे देखना होगा की टीम किस तरह से वापसी करती है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर एक बार फिर इस मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया जाएगा । पढे यह लेख 

तीन दिन के विश्राम के बाद एशियन नेशन्स कप पुरुष और महिला शतरंज चैंपियनशिप मे ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता भारत की टीम पुरुष वर्ग मे इन्डोनेशिया तो महिला वर्ग मे म्यांमार से मुक़ाबला खेलेंगी । भारत के प्रमुख खिलाड़ियों आनंद ,विदित ,हरीकृष्णा ,हम्पी और हरिका के बिना खेलने उतरी भारतीय टीम एशियन चैंपियनशिप की प्रमुख दावेदार है ।

पुरुष वर्ग मे 38 टीमों के बीच भारत पहले तीन मुकाबलों मे न्यूजीलैंड और इराक के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए तो किर्गिस्तान से ड्रॉ खेलकर फिलहाल पांचवे स्थान पर है और आने वाले मुकाबलो मे जीत दर्ज करके स्थिति मे और सुधार करना चाहेगा ,स्विस लीग के 9 राउंड के बाद शीर्ष की 8 टीम प्ले ऑफ मे प्रवेश करेंगी । राउंड 4 मे भारत के सामने आठवीं वरीय टीम इन्डोनेशिया होगी । टीम मे कप्तान सूर्या गांगुली ,अधिबन भास्करन ,निहाल सरीन ,कृष्णन शशिकीरण और एसपी सेथुरमन शामिल है ।

महिला वर्ग मे पहले तीन राउंड मे भारत को सीरिया और मंगोलिया से तो जीत मिली पर ईरान के सामने भारत अप्रत्याशित तौर पर हार गया और फिलहाल टीम आठवे स्थान पर है और उसे अपनी स्थिति में निश्चित तौर पर सुधार करना होगा । टीम को अगले राउंड में 10वीं वरीय म्यांमार से खेलना है टीम में कप्तान मेरी गोम्स के अलावा पद्मिनी राऊत ,आर वैशाली ,नंधिधा पीवी और भक्ति कुलकर्णी शामिल है

पुरुष वर्ग मे अब तक का प्रदर्शन 

अब तक पुरुष वर्ग के 3 मुक़ाबले खेले गए । इस प्रतियोगिता मे विश्वनाथन आनंद ,विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा भाग नहीं ले रहे है और पाँच सदस्यीय टीम मे सूर्या शेखर गांगुली ( कप्तान ) अधिबन भास्करन ,कृष्णन शशिकीरण ,निहाल सरीन और एसपी सेथुरमन प्रतिभागिता कर रहे है । पहले दिन निहाल को विश्राम दिया गया । शीर्ष वरीय भारतीय टीम नें पहले दिन पहले राउंड मे 21 वीं वरीय न्यूजीलैंड को 4-0 से हराकर शानदार शुरुआत की पर दूसरे राउंड मे भारत को 10वीं वरीय किर्गिस्तान की टीम नें चौंका दिया और टीम को 2-2 से ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा ,इस राउंड मे अधिबन भास्करन और सेथुरमन की हार चौंकाने वाली रही हालांकि तीसरे मैच चारो खिलाड़ियों नें जापान के खिलाफ मुक़ाबले जीतकर 4-0 से जीत दर्ज की । प्रतियोगिता के पहले चरण मे 9 राउंड के बाद शीर्ष 8 टीम प्ले ऑफ के दूसरे दौर मे प्रवेश करेंगी ,फिलहाल पहले दिन के झटके के बाद भारत 5 वे स्थान पर चल रहा है ।

राउंड 1 मे भारत नें आसान जीत दर्ज की और इस मैच मे कृष्णन शशिकीरण का खेल देखने लायक था 

शशिकीरण नें जिस अंदाज मे अपने विरोधी को मात दी वह बेहद ही शानदार था 

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण !

राउंड 2 मे भारत आश्चर्यजनक तौर पर किरगिस्तान से ड्रॉ खेल गया हालांकि इसका एक मैच अभी भी जांच के घेरे पर है जिस पर भारत के पक्ष मे परिणाम आने की उम्मीद है खैर इस मैच मे कप्तान सूर्या गांगुली नें बेहतरीन खेल दिखाया !

सूर्या गांगुली नें हिन्दी चेसबेस इंडिया से बात करते हुए खास तौर पर इन मुकाबलों का विश्लेषण किया देखे यह विडियो 

तीसरे राउंड मे भारत नें एक बार सभी मैच जीत कर वापसी की 

हिन्दी चेसबेस इंडिया का सीधा प्रसारण 

राउंड 4 के पेयरिंग 

Round 4 on 2020/10/16 at 10:00
No.SNo TeamMPRes.:Res.MPTeam SNo
12
Kazakhstan6:6Mongolia
9
24
Philippines6:6Iran
3
38
Indonesia5:5India
1
46
Australia4:5Bangladesh
5
518
Nepal4:4Singapore
7
626
Sri Lanka4:4Syria
13
714
Jordan4:4Thailand
19
812
Japan3:4Yemen
17
910
Kyrgyzstan3:3Afghanistan
27
1016
Tajikstan3:3Pakistan
33
1129
Guam3:3Brunei
21
1211
Iraq2:2Myanmar
28
1330
Oman2:2Lebonan
15
1420
New Zeland2:2Fiji
31
1523
Palestine2:2Hong Kong
35
1632
Kuwait2:2Malaysia
25
1736
Maldives2:0Qatar
34
1822
United Arab Emirate0:0Laos
37
1924
Saudi Arabia0:0Bhutan
38


अभी तक के सारे मुक़ाबले 


महिला वर्ग के परिणाम 

पहले मुक़ाबले मे भारत ने 4-0 से आरामदायक जीत दर्ज की 

पर दूसरे मुक़ाबले मे भारत थोड़ा मुश्किल से जीत दर्ज कर पाया 

इस जीत मे कप्तान मेरी गोम्स ने बेहतरीन खेल दिखाया 

तीसरे राउंड मे भारत को कप्तान को विश्राम देना भारी पड़ गया और भारत को चौंकाने वाली 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ गया 

हालांकि इस दौरान वैशाली नें ईरान की दिग्गज खिलाड़ी सारा सदात को मात दी 

हिन्दी चेसबेस इंडिया का सीधा प्रसारण 

राउंड 4 की पेयरिंग 

Round 4 on 2020/10/17 at 10:00
No.SNo TeamMPRes.:Res.MPTeam SNo
12
Indonesia6:6Vietnam
5
26
Iran6:6Kazakhstan
3
310
Myanmar4:4India
1
44
Australia4:4Jordan
12
515
Kyrgyzstan4:4Philippines
7
68
Mongolia4:4Malaysia
21
711
Singapore4:3Bangladesh
9
818
Sri Lanka3:3Lebanon
13
922
United Arab Emirates3:3Palestine
30
1014
Iraq2:2Thailand
20
1124
Hong Kong2:2Syria
16
1223
New Zealand2:2Japan
17
1328
Pakistan2:2Nepal
19
1429
Oman1:1Laos
31
1526
Qatar0:0Kuwait
25
1627
Maldives02:00bye
-1

देखे अभी तक के सभी मुक़ाबले 


Related news:
दिखा नारीशक्ति का दम "एशियन चैम्पियन बने हम "

@ 25/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Online Nations: Indian Women clinch Gold, Men win Silver

@ 25/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
धमाकेदार अंदाज से भारत एशियन कप के फाइनल मे

@ 24/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Nations Online: Indian Men and Women are through to the Finals

@ 24/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online: Indian Men and Women rush to the Semi-Finals

@ 23/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
भारत एशियन नेशंस कप के सेमी फाइनल में पहुंचा

@ 23/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Online Nations Cup Quarter-Finals: Men against Mongolia, women versus Kyrgyzstan

@ 23/10/2020 by Sagar Shah (en)
एशियन नेशंस कप क्वाटर फाइनल - भारत है तैयार

@ 22/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
एशियन नेशंस कप - भारत क्वाटर फाइनल मे पहुंचा

@ 19/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Nations Online R7-9: Indian Women top the Preliminary stage

@ 19/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online R7-9: Nihal saves Team India

@ 18/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
एशियन नेशंस कप: महिला टीम नें लगाई जीत की हैट्रिक

@ 18/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Asian Nations Online R4-6: Indian Women make a hat-trick

@ 17/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online R4-6: Sasikiran anchors through the storm

@ 16/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online R1-3: Indian Women have a difficult start

@ 11/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
Asian Nations Online R1-3: Indian Men make a good start

@ 10/10/2020 by Shahid Ahmed (en)
एशियन नेशन्स कप - भारत का अभियान आज से शुरू

@ 10/10/2020 by Niklesh Jain (hi)
Team India is the favorite at the Asian Online Nations Cup 2020

@ 09/10/2020 by Shahid Ahmed (en)

Contact Us