chessbase india logo

अभिमन्यु नें जीता 40वां कैपेल ला ग्रांड शतरंज

by Niklesh Jain - 13/03/2024

भारत के ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक नें अपने लगातार शानदार चल रहे प्रदर्शन में एक और खिताब अपने नाम जोड़ा है और उन्होने फ्रांस के सबसे प्रतिष्ठित कैपल ला ग्रांड के 40वें संस्करण को अपने नाम कर लिया है । अभिमन्यु ने इस टूर्नामेंट में 2686 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए  9 राउंड में 7.5 अंक बनाए । अभिमन्यु का वर्ष का यह तीसरा खिताब था इससे पहले, जनवरी में उन्होंने 33वें केरेस मेमोरियल ब्लिट्ज़ ओपन 2024 जीता था। फिर उन्होंने बांग्लादेश पुलिस के लिए बांगाबंधु प्रीमियर लीग 2024 जीती और अब उन्होंने 2024 में अपना पहला व्यक्तिगत क्लासिकल रेटिंग टूर्नामेंट जीता है । पढे यह लेख  Photos: L'Echiquier Cappellois

अभिमन्यु पौराणिक ने जीता 40वां कैपेल ला ग्रांड शतरंज ओपन 2024 

कैपल ला ग्रांड , फ्रांस भारत के ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पुराणिक नें अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए एक और बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम किया है 

अभिमन्यु नें फ्रांस का बेहद प्रतिष्ठित कैपेल ला ग्रांड ओपन का 40वां संस्करण 2686 रेटिंग के प्रदर्शन के साथ जीता है । 

9 राउंड के इस क्लासिकल टूर्नामेंट में अभिमन्यु और इटली के ग्रांड मास्टर लोरेंजो लोडीसी दोनों ही 40वें 7.5/9 अंको पर थे

पर बेहतर टाईब्रेक के चलते अभिमन्यु विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि लोरेंजो को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । अभिमन्यु नें इस टूर्नामेंट में  6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक अपराजित रहते हुए बनाए । 

इन दोनों के अलावा नौ खिलाड़ी 7 अंको पर थे पर उनमें से, इटली के इंटरनेशनल मास्टर  अल्बर्टो बार्प तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे । 

कैपल ला ग्रांड टूर्नामेंट का विहंगम दृश्य 

 

देखे सभी मुक़ाबले 

 

 


Contact Us