chessbase india logo

नेशनल टीम 2020 :एयरपोर्ट अथॉरिटी टॉप पर, पट्रोलियम स्पोर्ट्स तीसरे स्थान पर खिसकी

by Nitesh Srivastava - 08/02/2020

अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख में गुजराज स्टेट चेस एसोसिएशन के आयोजन में 40वीं नेशनल टीम चेस चैम्पियनशिप और 18वीं नेशनल टीम वुमेन चेस चैम्पियनशिप का आयोजन गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद के गुजरात स्टेट कॉपेरेटिव बैंक के शानदार हाल में 7 फरवरी से हो रहा हैं। 13 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन ओपन और महिला वर्ग में अपने बेहतरीन खेल से एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। वहीं एयर इंडिया की टीम दोनों ही वर्गां में दूसरे और प्रतियोगिता की टॉप सीटेड और दिग्गज ग्रांडमास्टरों से सजी पट्रोलियम स्पोर्ट्स की टीम तीसरे स्थान पर चल रही है। ओपन वर्ग में जहां 9 चक्र वहीं महिला वर्ग में 7 चक्रों में प्रतियोगिता सम्पन्न होगी।खैर सबसे बड़ी खबर तीसरे राउंड में हाथ में घड़ी पहनने की वजह से अधिबन भास्करन की हार रही । पढ़े नितेश श्रीवास्तव  की रिपोर्ट, तस्वीरे - गोपाकुमार

अहमदाबाद में चल रही 40वीं नेशनल टीम चैम्पियनशिप में देशभर की 36 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं 18वीं नेशनल वुमेन चैम्पियनशिप में देश की 17 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। ओपन वर्ग में दिग्गज 17 ग्रांडमास्टर और 15 आईएम सहित कुल 35 टाइटल होल्डर खिलाड़ी प्रतियोगिता में चार चांद लगा है। दोनो ही वर्गों में टॉप सीटेड पेट्रोलियम स्पोर्ट्स की टीमें है। तीन चक्रों की समाप्ती के बाद ओपेन वर्ग में 10.5 अंक बनाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम अंकतालिका में पहले, 10 अंक बनाकर एयर इंडिया की टीम दूसरे और 9.5 अंक पेट्रोलियम स्पोर्ट्स की टीम तीसरे स्थान पर चली रहीं है।

ओपेन वर्गः एनालॉग घड़ी पहनने के कारण अधिबन ने मानी हार, टीम तीसरे स्थान पर खिसकी

तकनीकी  नियमों के कारण रेलवे बी टीम के सीआरजी कृष्णा ने दिग्गज ग्रांडमास्टर अधिबन भास्करन के खिलाफ जीत दर्ज की। तस्वीर -गोपाकुमार 

प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को दूसरे और तीसरे राउण्ड के मैच खेले गए। तीसरे चक्र में टॉप बोर्ड पर पेट्रोलियम स्पोर्ट्स टीम का मुकाबला रेलबे बी टीम से हुआ। पहले राउण्ड में एक आसान जीत के साथ दूसरे राउण्ड में आराम करने वाले ग्रांडमास्टर अधिबन भास्करन का मुकाबला पहले बोर्ड पर सीआरजी कृष्णा के साथ हुआ। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच अभी 16 चालों तक हुआ था की।

तकनीकी नियमों के आधार पर ग्रांडमास्टर अधिबन को एनालॉग घंड़ी पहनने के कारण हार स्वीकार करनी पड़ी। भारतीय शतरंज जगत में यह ऐसा पहला मामला है कि जब किसी ग्रांडमास्टर को इस कारण उल्लघंन करने के आरोप में हार स्वीकार करनी पड़ी हो। ( तस्वीर - निकलेश जैन )

 

लंबे समय तक भारतीय महिला टीम के प्रशिक्षक रहे विशाल सरीन नें इस निर्णय पर दुख जताते हुए पहले एक बार चेतावनी देने का सुझाव दिया 

टॉप बोर्ड के दूसरे मैच में काले मोहरों से खेलते हुए रेलवे बी टीम के सायंतन दास ने मिस्टर कॉमनवेल्थ नाम से जाने जाने वाले ग्रांडमास्टर अभिजित गुप्ता को निमजो डंडियन डिफेंस शैली से खेलते हुए 30 चालों में मैच को ड्रा करा लिया। तस्वीर -गोपाकुमार 

तीसरे चक्र में जीन जान लगाकर खेलते हुए मुरली कार्तिकेयन ने टीम के लिए महत्वपूर्ण जीत हासिल की। तस्वीर -गोपाकुमार 

टॉप बोर्ड के तीसरे मैच में ग्रांडमास्टर मुरली कार्तीकेयन ने टीम के लिए एक अहम जीत हासिल की। काले मोहरों से खेलते हुए मुरली ने ग्रांडमास्टर एमएस तेजकुमार को 109 चालों तक चली मैराथन मैच में पराजित कर दिया। दोनों के बीच क्वीन गैम्बिट डिक्लाइन लाइन पर मैच खेला गया। 

एमआर ललिथ बाबू ने दूसरे दिन के दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की। तस्वीर -गोपाकुमार 

टॉप बोर्ड के चौथे मैच में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स के एमआर ललिथ बाबू ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अर्घ्यदीप दास को पराजित कर दिया। मैच में अर्घ्यदीप की अच्छी स्थिति थी लेकिन घोड़े की 30वीं चाल गलत चलने के कारण फिर मैच में उनकी वापसी नहीं हो सकी।

श्रीनाथ ने एक निर्णायक जीत दर्ज कर टीम को अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया।  तस्वीर -गोपाकुमार 

दूसरे बोर्ड पर रेलवे ए टीम का मुकाबला एयर इंडिया स्पोर्ट्स की टीम से हुआ। इस बोर्ड पर खेले गए चार मैचों में एयर इंडिया की टीम ने 2.5 अंक हासिल किये। टीम के लिए एकमात्र जीत ग्रांडमास्टर श्रीनाथ नारायनन ने आईएम एनआर विग्नेश के खिलाफ हासिल की। काले मोहरों से खेलते हुए श्रीनाथ नारायनन ने सीसीलियन डिफेंस के रीचर राउजर अटैक से 46 चालों में एनआर विग्नेश को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

दिल्ली बी की टीम से खेल रहे राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन आराध्या गर्ग ने ग्रांडमास्टर एनआर विसाख को ड्रा पर रोककर टीम को पूरे अंकों से हारने से बचा लिया। तस्वीर -गोपाकुमार 

तीसरे बोर्ड पर युवा खिलाड़ियों से सजी एयरपोर्ट अथॉरिटी टीम क मुकाबला दिल्ली की बी टीम से हुए। इस बोर्ड के चारों मैचों में एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने तीन मैचों में जीत दर्ज की। वहीं एक अन्य मैच में राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन दिल्ली बी टीम के आराध्या गर्ग (2169) सधी हुई चालों से ठोस प्रदर्शन करते हुए ग्रांडमास्टर एनआर विसाख को ड्रा पर रोक दिया। हालांकि उनकी टीम 1 के मुकाबले 3 अंकों से मैच हार गई।

युवाओं से सजी एएआई टीम के खिलाड़ियों ने दिल्ली बी टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम को अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज करा दिया है। टीम ने कुल 10.5 अंक बनाये है। तस्वीर -गोपाकुमार 
तीसरे चक्र की समाप्ति के बाद एयर इंडिया की टीम 10 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। तस्वीर -गोपाकुमार 

ग्रांडमास्टर अधिवन को तकनीकी नियमों के उल्लघंन के कारण अपना मैच गंवाना पड़ा। उनकी हार का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। टीम 9.5 अंक बनाकर कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रही है। तस्वीर -गोपाकुमार 

बात करें महिला वर्ग के मैचों की तो यहां भी एयरपोर्ट अथॉरिटी टीम का ही जलवा चला। दूसरे चक्र में बोर्ड नंबर चार पर खेलते हुए टीम के सभी सदस्यों ने टीम के लिए महत्वपूर्ण जीत दर्ज की और 8 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई। तस्वीर -गोपाकुमार 

महिला वर्ग की टॉप सीटेड पेट्रोलियम स्पोर्ट्स टीम को दूसरे चक्र में अपना एक मैच गंवाना मंहगा पड़ा। टीम 6.5 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। मैच में निशा मोहता (2191) को उस समय झटका लगा जब तेलंगाना टीम की नाटूरा बैथी (1361) ने काले मोहरों से खेलते हुए उन्हें पराजित कर अचंभित कर दिया। तस्वीर -गोपाकुमार 

Rank after Round 3 ( पुरुष वर्ग )

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
13Airports Authority of India3300610,5015,568,3
25Air India SPB3300610,0016,568,3
31Petroleum SPB330069,5018,069,3
44Telangana330069,5017,065,0
518Odisha B321058,5013,530,8
66Railways SPB B320149,5015,552,3
77Odisha A320149,0017,061,5
82Railways SPB A320149,0016,050,0
910LIC320148,5013,035,8
1012Gujarat D320148,0015,031,0
1113Bihar B320148,0014,035,5
128Delhi B320147,5018,043,8
139Gujarat A320147,5014,542,8
1417Delhi A320147,5013,534,3
1514Bihar A320147,5013,526,3
1616Maharashtra A320147,5013,024,8
1711Tamil Nadu A311136,0017,535,5
1815Madhya Pradesh311136,0015,031,0
1925Bihar C311135,5015,020,8
2019All Rajputana C311135,0013,014,5
2127Maharashtra C310226,0015,015,0
2233Andhra Pradesh B310225,009,53,5
2323Uttar Pradesh310224,5018,025,8
2422All Rajputana A310224,5017,514,0
2521Maharashtra B310224,0018,019,0
2626Gujarat C310224,0015,010,0
2729Andhra Pradesh A310224,009,515,3
2820Gujarat B310223,5017,516,3
2924Services SCB310223,5017,018,8
3031Tamil Nadu B310222,5012,56,3
3128Himachal Pradesh A301213,5013,516,0
3232All Rajputana B301213,5012,011,8
3335Himachal Pradesh B301212,5011,510,8
3430AI Reserve Bank SCC300302,5013,011,0
3534Haryana B300302,5013,010,3
3636Jammu & Kashmir300300,0014,50,0

Rank after Round 2(महिला वर्ग )

Rk.SNoTeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
14Airports Authority of India220048,002,518,0
22Air India SCB220047,504,527,8
3Tamil Nadu B220047,504,527,8
41Petroleum SPB220046,505,023,8
57LIC211035,502,512,0
66Telangana210125,006,510,5
78Kerala210124,507,511,8
85Tamil Nadu A210124,507,57,8
910Odisha210123,007,53,0
11Bihar A210123,007,53,0
1112Delhi210122,508,05,0
1217Himachal Pradesh B100122,008,00,0
1316Himachal Pradesh A100122,004,50,0
149Gujarat A201112,506,514,3
1515Gujarat B200202,005,56,5
1614Gujarat C200201,005,03,0
1713Gujarat D200201,004,53,0

 


Contact Us