रोजुम इवान ने जीता गुजरात इंटरनेशनल का खिताब
गुजरात स्पोर्ट्स चैस एसोसिएशन की देखरेख में अहमदाबाद के कर्नावती क्लब में 22 सितंबर 29 सितम्बर तक आयोजित हुए दूसरे गुजरात इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपेन चैस टूर्नामेण्ट का खिताब रुस के ग्रांडमास्टर इवान रोजूम ने आखिरी राउण्ड में आईएम निलाश साहा से अपना मैच आसानी से ड्रा कराकर, नाबाद रहते हुए 10 चक्रों के मैच में 8.5 अंक बनाकर अपने नाम कर लिया। टूर्नामेण्ट में 8 अंक बनाकर रोड्रिगो वास्केज, निलाश साहा, संदीपन चंदा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। लेकिन बेहतरीन टाइब्रेक के आधार पर रोड्रिगो उपविजेता, निलाश साहा तीसरे और संदीपन क्रमशः चौथे स्थान पर रहे। संदीपन और रोड्रिगो ने अपना कोई भी मैच नहीं गंवाया और दोनों ने ही अपने आखिरी राउण्ड में जीत दर्ज की। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
इवान रोजूम- टॉप सीटेड टॉप पर ही बने रहे
रुस के ग्रांडमास्टर इवान रोजून (2596) को इस टूर्नामेण्ट में टॉप सीटिड मिली थी। रोजूम ने शुरू से अंत तक अपनी टॉप सीटिंग को बरकरार रखा। 10 चक्रों के मैच में उन्होंने नौ राउण्ड के मैच बोर्ड नंबर एक पर ही खेला। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है उनके खेल में कितनी धार थी की कोई खिलाड़ी उन्हें नीचे नहीं धकेल सका। आखिरी के दो राउण्ड रोड्रिगो वास्केज और निलास साहा से 20 से भी कम चालों में ड्रा कराकर अपनी महारात साबित की .......
....और 2607 के प्रदर्शन रेटिंग के साथ टूर्नामेण्ट का खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता के इस खिताब के सफर में उन्होंने सात मैचों में जीत दर्ज और तीन मैचों ड्रा खेले। उन्हें चमचमाती ट्राफी के साथ 2 लाख रुपये की धनराशि भी मिली।
बेहतरीन टाइब्रेक के आधार पर उपवितेजा का खिताब छठवी सीटेड चिली के ग्रांडमास्टर रोड्रिगो वास्केज (2476) ने 8 अंक बनाकर अपने नाम कर लिया। पूरी प्रतियोगिता में वह अपराजित रहे लेकिन शुरुआत उनकी अच्छी नहीं रही। और पहले ही राउण्ड में अभय बंदेवर ने उनके साथ ड्रा खेलकर उन्हें चौका दिया। इसके बाद उन्होंने अपने आप को संभाला और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर आईएम सांयतन दास से आखिरी राउण्ड जीत कर उपविजेता बन बैठे।
निलेश साहा- आखिरी के चार राउण्ड में दिखाया उम्दा खेल
सेकेण्ड गुजरात इंटरनेशलन ग्रांडमास्टर ओपेन चैस टूर्नामेण्ट में तीसरे स्थान पर वर्तमान अण्डर-17 राष्ट्रीय चैम्पियन और तेजी से ग्रांडमाण्डर की अपने कदम बढ़ा रहे 25वी सीटेड निलाश साहा (2335) रहे। इस प्रतियोगिता में उन्हें पाचवें राउण्ड में मिली हार को अगर अनदेखा कर दिया जाए तो उन्होंने बाकी के सभी मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी काबीलियत साबित की। आखिरी के चार राउण्ड में उनकी भिड़ंत चार ग्रांडमास्टरों से हुई जिसमें उन्हें तीन को धरासाई तो एक से ड्रा खेल 3.5 अंक अर्जित किए। निलाश ने इस टूर्नामेण्ट में अपनी प्रदर्शन रेटिंग को 2511 रखते हुए अपनी लाइव रेटिंग में 53 अंक जोड़े।
संदीपन चंदा- नाबाद प्रदर्शन से स्थिति की मजबूत
प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर ग्रांडमास्टर संदीपन चंदा (2529) रहे। पूरे टूर्नामेण्ट में उन्होंने नाबाद पारी खेल अपनी स्थिति को मजबूत रखा। बात करे उनके सफर की तो उन्होंने चार जीत के साथ टूर्नामेण्ट की बेहतरीन शुरुआत की लेकिन इसके बाद धीमा खेलते हुए पाचवे से लेकर आठवें राउण्ड तक ड्रा खेला। आखिरी के दो राउण्ड में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और दो जीत के साथ संयुक्त रूप से अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। दसवे राउण्ड में उन्होंने चैम्पियन के लिए दावेदारी कर रहे सप्तऋषि को बेहतरीन खेल से धरासाई कर चौका दिया।
भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में 7.5 अंक बनाकर पाचवें स्थान पर ग्रांडमास्टर सप्तऋषि राय (2480) रहे। शुरुआत के पांच राउण्ड में मिली जीत ने उनका आत्मविश्वास खूब बढ़ाया लेकिन आखिरी के पांच मैचों में वह अपनी लय में नहीं दिखें और मात्र ढाई एक ही अर्जित कर सके। आखिरी राउण्ड में मिली हार ने उनका बड़ा नुकसान किया।
14वी सीटेड ग्रांडमास्टर पी कार्तिकेयन को 7.5 अंक बनाने पर आठवां स्थान मिला। यह पूरी प्रतियोगिता में अपराजित रहे। आखिरी राउण्ड में इन्होंने बांग्लादेशी ग्रांडमास्टर जिउर रहमान के खिलाफ काले मोहरों से शानदार जीत दर्ज की।
भारत के ब्लिट्ज राजा ग्रांडमास्टर आर आर लक्ष्मण (2437) को नौवां स्थान मिला। अपने पहले ही राउण्उ में 12 साल के चिलुकुरी साईं वर्शिथ के हाथों मिली करारी हार के बाद उन्होंने अपने आप को उबारते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट की लगातार पांच जीत के साथ बेहतरीन समाप्ति की। आखिरी राउण्ड में मिश्र के ग्रांडमास्टर हेशम अब्देलर्रहमान के खिलाफ उन्होंने उम्दा जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता की कुल पुरूष्कार राशि
टॉप 5 ,गुजरात इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप समस्त आयोजन मण्डल और अतिथियों के साथ
Results of the final round
Final standings
Complete results and standings