आबू धाबी मास्टर्स : अर्जुन एरिगासी को सयुंक्त बढ़त
भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें आबू धाबी मास्टर्स शतरंज के छठे राउंड के बाद एकल बढ़त हासिल कर ली है ।ओलंपियाड के अपने शानदार खेल को आगे बढ़ाते हुए अर्जुन नें अब तक अपराजित रहते हुए 5 अंक बनाए है । छठे राउंड में अर्जुन नें हमवतन रौनक साधवानी को पराजित किया । अर्जुन पिछले 20 क्लासिकल मुकाबलों से अपराजित है और इस दौरान 12 जीत और 8 ड्रॉ के परिणाम हासिल कर चुके है और फिलहाल 2714 फीडे अंको के साथ वह विश्व रैंकिंग में विदित गुजराती को पीछे छोड़ते हुए 29वे तो भारत के चौंथे नंबर के खिलाड़ी बन गए है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन , एसपी सेथुरमन और निहाल सरीन 4.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।
आबू धाबी मास्टर्स शतरंज – भारत के अर्जुन नें बनाई सयुंक्त बढ़त
भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें ओलंपियाड में अपराजित रहते हुए व्यक्तिगत रजत पदज जीतकर अपनी क्षमता साबित की थी और 2700 रेटिंग को पार करने वाले भारत के सातवे खिलाड़ी बन गए थे और उन्होने अपनी इसी लय को बनाए रखते हुए आबू धाबी मास्टर्स शतरंज मे छह राउंड के बाद यूएसए के रेबसन रे के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है ।
अर्जुन नें अब तक खेले गए छह मुकाबलों मे 4 जीत और 2 ड्रॉ के साथ पाँच अंक बनाए और 2856 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए लाइव रेटिंग मे 2714 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में 29वे स्थान पर पहुँच गए है ,अब भारत में उनसे ज्यादा रेटिंग वाले खिलाड़ियों में विश्वनाथन आनंद ( 2756) ,डी गुकेश ( 2728) और पेंटाला हरीकृष्णा ( 2716) है जबकि विदित गुजराती ( 2710) के साथ पांचवे स्थान पर है । अर्जुन नें दूसरे राउंड में हमवतन दीपसेन गुप्ता ,तीसरे राउंड में सर्बिया के इंडजीक अलेक्ज़ेंडर और छठे राउंड में हमवतन रौनक साधवानी पर महत्वपूर्ण जीत हासिल की है ।
भारत के निहाल सरीन भी 4.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है और उनकी भी लाइव रेटिंग 2674 पहुँच गयी है
पहली बार भारत के पाँच खिलाड़ी 2700 रेटिंग के ऊपर पहुंचे है ! वैसे भारत के सभी युवा खिलाड़ी धीरे धीरे अपनी क्षमता साबित करते हुए रेटिंग चार्ट पर ऊपर बढ़ रहे है
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में मुरली कार्तिकेयन और एसपी सेथुरमन 4.5 अंक बनाकर 9 अन्य विदेशी खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।