अबु धाबी मास्टर्स: मुरली भारतीयों में सबसे आगे
एशिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज प्रतियोगिता में से एक मानी जाने वाली 26वीं अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के मास्टर्स वर्ग के छठें राउण्ड में एक बार फिर भारतीय खिलाडि़यों ने अपने शानदार खेल की बदौलत प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा दिया। विश्व कप क्वालीफायर ग्रांडमास्टर मुरली कार्तिकेयन(2612) ने सफेद मोहरों से सातवीं सीटेड उक्रेन के आंद्रेई वोलोकितिन को शानदार मात देकर प्रतियोगिता में अपना विजय अभियान जारी रखा। युवा ग्रांडमास्टर आर्यन चोपड़ा ने भी अपने अपराजय के क्रम को बरकरार रखते हुए छठवी सीटेड उक्रेन के दिग्गज ग्रांडमास्टर ब्लादीमीर ओनीचूक की आधुनिक रक्षा को मात्र 48 चालों में धरासायी कर दिया। वहीं आईएम सीआरजी कृष्णा (2444) ने सफेद मोहरों से प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर पांचवी सीटेट आर्मेनिया के ग्रांडमास्टर ब्लादिमीर अकोपियन के सुरक्षा तकनीक को मात्र 38 चालों में भेद कर हार के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
छह राउण्ड की समाप्ति के बाद 26वी वरियता प्राप्त जार्जिया के ग्रांडमास्टर जोबावा बादुर (2584) अब तक अपने सभी मैच जीत कर 6 अंक बनाकर अंकतालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमाये हुए है। अपने खेल से उन्होंने अपनी परफार्मेस रेटिंग को 3327 तक पहुंचा दिया है। भारतीय प्रदर्शन पर नजर डाले तो ग्रांडमास्टर मुरली कार्तिकेयन अपराजित रहते हुए पांच अंक बनाकर भारतीय दल में सबसे आगे चल रहे है।
छठवें राउण्ड में भी अपना विजय अभियान का पताका लहराते हुए जार्जिया के ग्रांडमास्टर जोबावा बादुर (2584) ने पहले बोर्ड पर खेलते हुए चैथी सीटेड वर्तमान विश्व जूनियर चैम्पियन ईरान के ग्रांडमास्टर परहम मघसूदुल (2656) को सफेद मोहरो से खेलते हुए सीसीलियन डिफेंस के रीचर राउजर वैरियेशन से करारा झटका दिया। जोबावा ने अपने मोहरों की बेहतरीन कलाकारी से मघसूदुल को 64 खानों के इस खेल में कही भी टिकने का मौका नहीं दिया। और 48 चाल में मघसूदुल को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
भारतीयों ने किया गर्व से सीना चोड़ा
बोर्ड नंबर 3 मुरली कार्तिकेयनः लगातार तीसरी जीत
प्रतियोगिता में चैथा और पांचवा राण्उड जीतने के बाद विश्व कप क्वालीफायर मुरली कार्तिकेयन का मैच सांवती सीटेड उक्रेन के ग्रांडमास्टर आंद्रेई वोलोकितिन (2636) ने पड़ा। सफेद मोहरों से खेलते हुए मुरली ने सीसीलिय नजडोर्फ वैरिएशन से मैच की शुरुआत की। मैच में अपनी ठोस चालों से मुरली ने शानदार खेल का मुजायरा दिखाया। मैच के 25 चाल में मुरली ने अपने उंट और रानी से काले की राजा की तरफ जबरदस्त आक्रामण किया। जिसे आंद्रेई ने अपना काले के ऊंट को f6 खाने पर रखकर रक्षात्मक शैली अपना ली। इसके बाद मुरली ने 29वीं चाल में एक पैदल की बढ़त हासिल करते हुए अपने हाथी और रानी से काले के राजा को कही का नहीं छोड़ा। 45वीं चाल में सिपाही की h5 चाल चल कर मैच को 48वीं चाल में अपने पक्ष में कर लिया।
बोर्ड नंबर 7 आर्यन चोपड़ा, युवा खिलाड़ी गजब का आत्मविश्वास
आर्यन चोपड़ा ने प्रतियोगिता के छठे राउण्ड में अपनी अपराजित रहते हुए अपनी तीसरी जीत हासिल की। सातवें बोर्ड पर खेलते हुए उनका मैच छठवी सीटेड उक्रेनी ग्रांडमास्टर ब्लादीमीर ओनीस्चूक (2640) से पड़ा दोनों के ही बची मार्डन डिफेंस से मैच की शुरुआत हुई। आर्यन ने शुरुआत से ही ओनिस्चूक के रक्षात्मक का कूचलने का प्रयास किया। मैच के 14वीं ही चाल में आर्यन ने अपने पैदल की संरचना से ओनीस्चूक को अचंभित कर दिया। इसके बाद उन्होंने जी और एच फाइल के पैदलों से आक्रमक काले के राजा की तरफ आक्रमण करना प्रारंभ किया। अब तक मैच के 22 चाल पूरे हो चुके थे। और आर्यन के प्यादों की संरचना अब भी खतरनाक स्थिति में थी। मैच के 29वीं चाल से अपने दोनों हाथियों की बेहरीन आक्रामक चालें चल कर आर्यन ने 38 चाल में ओनिस्चूक से जीत छीनकर अपनी झोली में डाल ली।
बोर्ड नंबर 11 सीआजी कृष्णा की आंधी में उडे़ आर्मेनियाई ग्रांडमास्टर एकोपियन
भारतीय आईएम सीआरजी कृष्णा(2444) अपना पांचवा राउण्ड जीतने के बाद आत्मविश्वास और धैर्य के साथ अपने छठा राउण्ड खेलने के लिए उतरे। उनका मैच पांचवी सीटेड आर्मेनिया के अनुभवी ग्रांडमास्टर ब्लादीमीर एकोपियन से पड़ा।
दोनों खिलाडि़यों के बीच d4 ओपनिंग की प्रचलित लाइन मार्डन बोनानी वैरिएशन पर मैच खेला गया। दोनों ही खिलाडि़यों ने बेहद संयमित खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कृष्णा ने अपने अपने d और e फाइल के प्यादों को 35वी चाल तकसेंटर पर बरकरार रखते हुए शानदार खेल दिखाया। और मैच की 38वीं चाल में अपने हाथी से काले के वजीर को अपने आक्रमकता जाल में जकड़ कर अपनी जीत को सुनिश्चित कर लिया।
छठें राउण्ड में शतरंज के तीनों फार्मेट में विजेता बने और विश्व कप क्वालीफायर अरविंद चिथंबरम ने अपने अपराजय के क्रम को जारी रखते हुए काजिस्तान के खिलाड़ी को मात देकर 4.5 अंक बनाकर अंक तालिका में टाॅप 15 में जगह बनाने में कामयाब रहे। वही वैभव सूरी ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखत हुए छठा राउण्ड में चाइना के ग्रांडमास्टर पर जीत दर्ज कर 4.5 अंक बनाकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे है। छठे राउण्ड में युवा ग्रांडमास्ट आर प्रगनंदा अपने अपराजय के क्रम को बरकरार नहीं रख सके उन्हें रुस के ग्रांडमास्टर मिखाली एंटीपोव के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
राउंड 6 में भारतीय खिलाडियों के परिणाम
सभी मुकाबले