आज होगा फीडे ग्रांड स्विस का आगाज
आज शाम 7 बजे भारतीय समयानुसार बहुप्रतीक्षित फीडे ग्रांड स्विस के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे । दुनिया भर के 114 पुरुष खिलाड़ी और 50 महिला खिलाड़ी प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है ,इसके साथ ही इस बात की उत्सुकता भी बढ़ जाएगी की कौन से दो खिलाड़ी ग्रांड स्विस के जरिये फीडे कैंडिडैट मे जगह बनाने जा रहे है । पुरुष वर्ग में भाग ले रहे शीर्ष वरीय फबियानों करूआना और आर प्रज्ञानन्दा पहले से ही फीडे कैंडिडैट में जगह बना चुके है ऐसे में देखना होगा की क्या हिकारु नाकामुरा , अलीरेजा फिरौजा , अनीश गिरि , डी गुकेश , रिचर्ड रापोर्ट ,लेवान अरोनियन जैसे कई नामचीन खिलाड़ी शीर्ष दो में जगह बनाने का हर प्रयास करेंगे ,यहाँ एक एक बात और बेहद रोचक हो सकती है और वो है फीडे सर्किट में डी गुकेश और अनीश के बीच चल रहा मुक़ाबला जिसमें किसी एक का बेहतर खेल दिखाना भी उन्हे कैंडिडैट की दौड़ में आगे खड़ा कर सकता है । प्रतियोगिता में कुल 11 राउंड खेले जाएँगे ।पढे यह लेख
आज से शुरू होगा फीडे ग्रांड स्विस शतरंज – गुकेश ,प्रज्ञानन्दा , विदित, अर्जुन ,हरिकृष्णा पर होगी नजर
डगलस , आइल ऑफ मैन ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज कैंडिडैट में चयन के लिए दो स्थान की पात्रता हासिल करने के लिए आज से दुनिया भर के दिग्गज आइल ऑफ मैंन में फीडे ग्रांड स्विस में ज़ोर लगाते हुए नजर आएंगे । शतरंज में विश्व चैम्पियन को चुनौती फीडे कैंडिडैट का विजेता देता है और फीडे कैंडिडैट में दो स्थान का निर्धारण ग्रांड स्विस के जरिये होता है जो की कल 25 अक्टूबर से 6 नवंबर के दौरान खेली जाएगी ।
ग्रांड स्विस में यूएसए के फबियानों करूआना को शीर्ष वरीयता दी गयी है ।
भारत से डी गुकेश शीर्ष खिलाड़ी होंगे जिन्हे पाँचवीं वरीयता दी गयी है ,
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में आर प्रज्ञानन्दा ,पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती , अर्जुन एरिगासी, निहाल सरीन , एसएल नारायनन , अरविंद चितांबरम ,रौनक साधवानी , आर्यन चोपड़ा , मेन्दोंसा ल्यूक , मुरली कार्तिकेयन , अभिजीत गुप्ता को पुरुष वर्ग में भाग लेंगे ।
Starting rank
महिला वर्ग में भी भारत से हरिका द्रोणावल्ली शीर्ष खिलाड़ी होंगी उन्हे ग्रांड स्विस में सातवीं वरीयता दी गयी है उनके अलावा आर वैशाली , वन्तिका अग्रवाल , दिव्या देशमुख , तानिया सचदेव , सविता श्री को चयनित किया गया है । स्विस सिस्टम के तहत ग्यारह राउंड खेले जाएंगे, जिसमें सभी महाद्वीपों से 164 खिलाड़ी भाग लेंगे पुरुष वर्ग में 114 खेलेंगे और महिला ग्रैंड स्विस में 50 खिलाड़ी भाग लेंगी ।
Starting rank
आइल ऑफ मैन में विला मरीना में ही यह टूर्नामेंट खेला जाएगा
.
ग्रांड स्विस में पहली 40 चालों के लिए 100 मिनट, उसके बाद अगली 20 चालों के लिए 50 मिनट दिया जाएगा इसके बाद शेष खेल के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा , पहली चाल से ही प्रति चाल 30 सेकंड भी दिया जाएगा ।
इस हिसाब से देखे तो एक मैच करीब सात घंटे भी चल सकता है वहीं मैच में देर से पहुँचने पर खिलाड़ी से 500 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लिया जाएगा।
15 मिनट से अधिक समय के बाद आने पर उसे हारा घोषित कर दिया जाएगा ।
राउंड एक की पेयरिंग
Round 1 on 2023/10/25 at 1430(पुरुष वर्ग )
Round 1 on 2023/10/25 at 1430(महिला वर्ग )