यूएसए से जीत,भारत विश्व टीम चैंपियनशिप प्ले ऑफ में
विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारत की शुरुआत फीकी रही थी और पहले दिन दिन विश्व शतरंज ओलंपियाड की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम नें इज़राइल और पोलैंड से ड्रॉ खेला था पर इसके बाद अजरबैजान से नजदीकी जीत और उज्बेकिस्तान से करारी हार के चलते भारत प्ले ऑफ की दौड़ में पिछड़ने लगा था ऐसे में पूल बी के अंतिम मुक़ाबले में भारत को यूएसए के खिलाफ सख्त जीत की जरूरत थी और इस मुश्किल समय में भारत के विदित गुजराती और एसएल नारायनन ने शानदार खेल खेलते हुए भारत को 3-1 से जीत दिला दी । अब भारत को क्वाटर फाइनल में फ्रांस का सामना करना होगा , अन्य मुकाबलों में चीन से पोलैंड , अजरबैजान से उक्रेन और उज्बेकिस्तान से स्पेन अंतिम चार में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे । पढे यह लेख
विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप – यूएसए को हराकर भारत क्वाटर फाइनल में
येरूशलम ,इज़राइल । फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम नें विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के एक बेहद महत्वपूर्ण मुक़ाबले में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका को पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है और अब भारत क्वाटर फाइनल में फ्रांस की मजबूत टीम से टकराएगा ।
पहले दो राउंड इज़राइल और पोलैंड से ड्रॉ खेलने के बाद भारत नें तीसरे राउंड में विदित गुजराती की शाखिरयार ममेद्यारोव पर शानदार जीत के चलते पूल बी की शीर्ष टीम अजरबैजान को 2.5-1.5 से हराकर प्ले ऑफ की उम्मीद को मजबूत कर लिया था पर उसके बाद उज्बेकिस्तान से 3.5-0.5 की हार नें भारत को बाहर होने की कगार पर खड़ा कर दिया था ।
पर पांचवें और अंतिम मुक़ाबले में यूएसए के खिलाफ पहले बोर्ड पर विदित गुजराती नें नीमन हंस मोके को मात दी । गुजराती नें नीमन हंस मोके के खिलाफ यादगार बाजी खेली और काले मोहरो से रेटी ओपनिंग में 37चालों में जीत दर्ज की
देखे विदित की जीत का विडियो विश्लेषण
तीसरे बोर्ड पर सुनील नारायनन नें अकोबियन वरुजहन को पराजित करते हुए भारत को 3-1 से जीत दिला दी। नारायनन नें अकोबियन वरुजहन को काले मोहरो से नीमजो इंडियन ओपनिंग में 38 चालों में हरा दिया ,दूसरे बोर्ड पर निहाल सरीन और चौंथे बोर्ड पर सेथुरमन नें बाजी ड्रॉ खेलते हुए भारत को 3-1 से जीत दिला दी ।
अब भारत को क्वाटर फाइनल में फ्रांस का सामना करना होगा , अन्य मुकाबलों में चीन से पोलैंड , अजरबैजान से उक्रेन और उज्बेकिस्तान से स्पेन अंतिम चार में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे ।
देखे सभी मुक़ाबले
Congratulations to 🇨🇳China (Group A), 🇫🇷France (A), 🇺🇦Ukraine (A), 🇪🇸Spain (A), 🇺🇿Uzbekistan (B), 🇦🇿Azerbaijan (B), 🇮🇳India (B) and 🇵🇱Poland (B) for advancing to the quarterfinals of the #FIDEworldteams championship! 👏👏 pic.twitter.com/ZOIAMtgelp
— International Chess Federation (@FIDE_chess) November 22, 2022
देखे सभी मुक़ाबले