फीडे ग्रांड स्विस : विदित और हरिका पर होगी नजरे
हर भारतीय शतरंज प्रेमी हमेशा एक ही सवाल पूछता है की विश्वनाथन आनंद के बाद अगला कौन ? क्या कोई बनेगा विश्व चैम्पियन भारत से ? वैसे तो हम कई खिलाड़ियों को भविष्य का सितारा बताते है पर दरअसल अगर जमीन पर नजर डाले तो हम सब जानते है की पहले किसी खिलाड़ी को फीडे कैंडीडेट मे जगह बनानी होगी । पुरुष वर्ग में आनंद के बाद वहाँ कौन पहुंचेगा तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी के बाद क्या और कोई और जगह बनेगी सभी को इसका इंतजार है । इसी माह लातविया के रीगा में शुरू होने जा रहे फीडे ग्रांड स्विस फीडे कैंडीडेट में 2 स्थान को तय करने के लिए आधिकारिक प्रतियोगिता होगी । भारत से पुरुष वर्ग मे नौवे वरीय विदित और हरिकृष्णा समेत कुल 12 खिलाड़ी तो महिला वर्ग में पाँचवीं वरीय हरिका समेत कुल 3 खिलाड़ी भाग लेंगे । देखते है क्या कोई इतिहास रचेगा ? पढे यह लेख
फीडे ग्रांड स्विस के आयोजन मे अब कुछ ही दिन शेष है और इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है । इस टूर्नामेंट से 2 खिलाड़ियों को सीधे फीडे कैंडीडेट में प्रवेश दिया जाएगा आपको बता दे फीडे कैंडीडेट जीतने वाला खिलाड़ी ही विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का फाइनल खेलता है और विश्व चैम्पियन को चुनौती देता है ।
मैच स्थल
विश्व शतरंज संघ की जारी की गयी सूची मे पुरुष वर्ग में विश्वनाथन आनंद के नाम वापस लेने के बाद भारत के विदित गुजराती को नौवीं वरीयता दी गयी है जबकि महिला वर्ग में हरिका को पाँचवीं वरीयता दी गयी है ,
अभी कुछ दिन पहले ही विदित विश्व कप के क्वाटर फाइनल में पहुँचने वाले दूसरे भारतीय बने थे
तो हरिका ने विश्व टीम स्पर्धा में व्यक्तिगत रजत पदक हासिल किया था ,
विदित समेत कुल 12 भारतीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता मे पुरुष वर्ग में खेलेंगे अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पेंटाला हरीकृष्णा को 12 वीं
,अधिबन भास्करन को 33वीं ,
निहाल सरीन को 51वीं ,
गुकेश डी को 62वीं ,
कृष्णन शशिकीरण को 65वीं ,
अर्जुन एरिगासी को 70वीं ,
एसपी सेथुरमन को 89वीं,
प्रग्गानंधा को 90,सूर्या शेखर गांगुली को 91वीं ,अरविंद चितांबरम को 93वीं ,रौनक साधवानी को 94वीं वरीयता दी गयी है ।पुरुष वर्ग में यूएसए के फबियानों करूआना शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे ।
महिला वर्ग में हरिका के अलावा दो अन्य महिला खिलाड़ी इसमें भाग लेंगी । हरिका के अलावा आर वैशाली को 28वीं वरीयता
तो दिव्या देशमुख को 47वीं वरीयता दी गयी है । पुरुष वर्ग में कुल 114 तो महिला वर्ग में 50 खिलाड़ियों को इस महत्वपूर्ण स्पर्धा में स्थान मिला है ।
प्रतियोगिता कार्यक्रम
विश्व कप के उलट यह प्रतियोगिता राउंड रॉबिन आधार पर खेली जाएगी
list of players for the 2021 FIDE Chess.com Grand Swiss Tournament and the Women's Grand Swiss.
Regulations for FIDE Chess.com Grand Swiss 2021 (pdf)
Regulations for FIDE Chess.com Women Grand Prix Swiss 2021 (pdf)
Official website: grandswiss.fide.com