chessbase india logo

तूफानी खेल से आनंद बने क्रोशिया जीसीटी उपविजेता

by Niklesh Jain - 12/07/2021

कल रात क्रोशिया की राजधानी जाग्रेब मे एक तूफान आया , नाम था " विश्वनाथन आनंद " ! भारत के पाँच बार के इस विश्व चैम्पियन नें क्रोशिया ग्रांड चैस टूर के अंतिम दिन अचानक से पुराने "लाइटनिंग किड " को वापस बुला दिया । आनंद नें अपराजित रहते हुए कास्पारोव के खिलाफ चौंथे राउंड में जीत के बाद नेपोंनियची ,कोरोबोव और जॉर्डन के ऊपर लगातार चार जीत से टूर्नामेंट की तस्वीर ही बदल दी , इसके अलावा 5 ड्रॉ के साथ उन्होने पांचवे दिन सर्वाधिक 6.5 अंक बनाए और इस तरह एक दिन पहले के चौंथे स्थान से सुधार करते हुए आनंद नें दूसरे स्थान पर रहकर टूर्नामेंट का समापन किया । मकसीम लागरेव विजेता बनकर उभरे तो अनीश तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे । नेपोंनियची को चौंथे स्थान से संतोष करना पड़ा जबकि कास्पारोव को 7 हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख देखे विडियो ...

All Photo courtesy of Grand Chess Tour, Lennart Ootes

क्रोशिया रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज :आखिरी दिन आया आनंद का तूफान बने उपविजेता

ग्रांड चैस टूर 2021 के तीसरे पड़ाव क्रोशिया ग्रांड चैस टूर रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के आखिरी दिन भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें आसधारण खेल दिखाया और उपविजेता के तौर पर टूर्नामेंट का समापन किया ।

एक दिन पहले चौंथे स्थान पर चल रहे विश्वनाथन आनंद नें आखिरी दिन पहले तो क्रमशः नीदरलैंड के अनीश गिरि , पोलैंड के जान डुड़ा और फ्रांस के मकसीम लागरेव से ड्रॉ के साथ की पर इसके बाद उन्होने लगातार चार जीत से टूर्नामेंट का समीकरण ही बदल दिया ।

आनंद नें चौंथे राउंड में एक बार फिर पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के गैरी कास्पारोव को पराजित किया हालांकि इस बार आनंद नें यह जीत काले मोहरो से हासिल की । क्यूजीडी ओपेनिंग में हुए इस मुकाबले में कास्पारोव के आक्रमण का शानदार जबाब दिया और बचाव की बेहतरीन तकनीक के साथ मैच जीत लिया 

इसके बाद उन्होने सबसे आगे चल रहे रूस के इयान नेपोंनियची को बेहतरीन आक्रमण से पराजित किया , इस मैच में आनंद की उनके हाथी और वजीर की चाले बेहद आक्रामक और सटीक रही 

 उक्रेन के अंटोन कोरोबोव और

नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट को प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार मात देते हुए लगातार चार हासिल की ।

इसके बाद अंतिम दो राउंड में आनंद नें अजरबैजान के ममेद्यारोव और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से ड्रॉ खेलते हुए अपराजित रहते हुए टूर्नामेंट के आखिरी दिन का अंत किया । इस प्रकार 4 जीत और 5 ड्रॉ के साथ आनंद नें 6.5 अंक बनाए और ओवरऑल 21 अंक बनाते हुए उपविजेता बन गए ।

मकसीम लागरेव 23 अंको के साथ विजेता बने

आनंद के साथ साथ मकसीम नें आखिरी दिन 6.5 अंक बनाए और इस दौरान दिन की शुरुआत मे अनीश गिरि पर जीत खास रही जबकि अंतिम तीन राउंड में कास्पारोव , कोरोबोव और जान डुड़ा पर जीत ने उनके लिए विजेता बनने का रास्ता तय किया 

जबकि अनीश गिरि 20.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । अंतिम राउंड में ममेद्यारोव के खिलाफ हारी बाजी जीतना उनके लिए बड़ा परिणाम रहा और उन्होने नेपोंनियची को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया । 

जबकि चार दिन प्रतियोगिता में बढ़त बनाने वाले नेपोंनियची को 20 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के साथ चौंथा स्थान हासिल किया

और जान डुड़ा पांचवे स्थान पर रहे , ममेद्यारोव 19 अंको के साथ छठे , ग्रीसचुक 18 अंको के साथ सातवे , कोरोबोव 15.5 अंको के साथ आठवे ,कास्पारोव और सारिक सयुंक्त रूप से 12.5 अंक बनाकर नौवे और जॉर्डन 10.5 अंक बनाकर अंतिम दसवें स्थान पर रहे ।

हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर लगातार पांचवे दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया 

देखे सभी मुक़ाबले 



Contact Us