तैयार रहे :आ रहा है ऑन द बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट
10/03/2021 -क्या आपको याद है कब आखिरी बार आपने शतरंज के बोर्ड पर अपने हाथो से मोहरो को छूकर उन्हे उठाकर चाल चली थी ? कब आखिरी बार अपने विरोधी की आँखों में झाँककर उसकी मनोदशा पढ़ने की कोशिश की थी ?और कब शतरंज घड़ी को दबाया था ?और कब स्कोर शीट में अपनी चालों को लिखा था ? कोविड के आने के बाद भारत मे पिछले एक वर्ष से एक भी ऑन द बोर्ड क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट ही नहीं हुआ और साथ ही देश मे किसी भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन भी नहीं किया गया है पर दोस्तो अब आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है एक और देश में जहां कोविड के टीके लग रहे है तो एक और कोरोना का खतरा भी बना हुआ है पर इन सबके बावजूद जीवन तो पटरी पर लौट रहा है और अन्य खेलो के साथ शतरंज भी वापस आ रहा है , अगले माह के पहले सप्ताह से इंदौर में आईपीएस फीडे रेटिंग के साथ खेल की पुनः वापसी हो रही है और उसके ठीक बाद राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन कानपुर में होना सुनिश्चित हो गया है । तो तैयार हो जाये और पढे यह लेख