
सुपरबेट रैपिड 2024 : प्रज्ञानन्दा रहे तीसरे स्थान पर
11/05/2024 -वर्ष 2024 के ग्रांड चैस टूर की शुरुआत हो चुकी है और यह पहला मौका है जब तीन भारतीय खिलाड़ी एक साथ इसका हिस्सा बने है । भारत से डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी इस बार ग्रांड चैस टूर का हिस्सा बने है , फिलहाल पोलैंड में सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले खेले जा रहे है जिसमें पहले तीन दिन के रैपिड मुकाबलों के बाद चीन के वे यी नें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान बनाया हुआ है , रैपिड के मुकाबलों में कार्लसन दूसरे तो प्रज्ञानन्दा तीसरे स्थान पर रहे है । कैंडिडैट के बाद पहली बार कोई बड़ा आयोजन खेल रहे गुकेश का प्रदर्शन रैपिड में अच्छा नहीं रहा पर प्रज्ञानन्दा और विंसनेट केमर पर उनकी जीत खास रही । अर्जुन एरिगासी के लिए रैपिड मिला जुला रहा है । अब देखना होगा की ब्लिट्ज़ के 18 राउंड में यह खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते है । पढे यह लेख Photos: Lennart Ootes/Grand Chess Tour